काली मंदिर के रक्षक कार्ड का चाबी छीनकर भागे दो युवक, जांच में जुटी पुलिस की टीम
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों का आतंक बहुत ही बढ़ गया है.बता दे कि रायपुर के घड़ी चौक स्थित आकाश वाणी के सामने काली माता के मंदिर के गार्ड का चाबी का गुच्छा छीनकर भाग गए बदमाश।
बताया जा रहा है कि आधी रात करीबन 3 बजे नशे के हालत में 2 युवक आये और मंदिर के रखवाले गार्ड को चाकू दिखने लगे फिर मंदिर का चाबी का गुच्छा छीनकर 2 युवक फरार हो गए.मंदिर का चाबी नहीं होने के कारण सुबह माता के मंदिर का कपाट नहीं खुल पाया। दर्शन करने आये श्रदालु निराश होकर अपने- अपने घर लौट गए. वही सिविल लाइन थाने की पुलिस 2 युवकों की तलाश में जुट गई है।