Breaking News :

मजदूरों ने हाईवे में आवागमन किया बाधित, चक्काजाम से राहगीर परेशान

डोंगरगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी ग्राम पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को अचानक राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया। पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर चक्काजाम करने वालों में महिला मजदूरों की संख्या अधिक रही। स्टेट हाईवे में चक्काजाम होने से राजनांदगांव-डोंगरगांव की आवाजाही ठप हो गई। डोंगरगांव से आने वाली बड़े माल वाहक वाहन खड़े हो गए।

लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक चक्काजाम होने की खबर से प्रशासन सकते में आ गया। फौरन डोंगरगांव एसडीएम मनोज मरकाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई। बताया जा रहा है कि मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के बाद उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।