छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, लौट रहे थे खेत से
गरियाबंद। पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र के केरगांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है जिन्हें ईलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ट्रैक्टर पलटने से अश्ववनी नेताम (28) और धीरज टेकाम (13) की मौत हो गयी है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है। हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग खेत की जोताई कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापिस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर समेत सभी उसके नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। फिलहाल कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।