Breaking News :

युवक का मर्डर: पुल ने नीचे मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

धमतरी। जिले में खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। अज्ञात युवक की लाश पुल के नीचे मिली है। घटना बीते सोमवार सिहावा थाना इलाके की है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है की युवक की हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंका गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम को अब तक जो पडताल में जानकारी मिली है उसके मुताबिक हत्या में दो से तीन लोग शामिल हो सकते हैं। जमीन पर युवक को घसीटने के भी निशान मिले है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन युवक के कलाई पर अरुण लिखा हुआ है। पुलिस टैटू के आधार पर युवक की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है।


वही युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिहावा के थाना प्रभारी जी एल साहू, प्रधान आरक्षक दीनू मंडावी, कमलेश नेताम सहित टीम के लोग मौके पर पहुंचे और जांच में जूट गए हैं।