मीटर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 2 लोग झुलसे, हालत गंभीर
चूरू के रतनगढ़ के वार्ड 27 में एक किराना दुकान में बुधवार देर शाम बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान से धुंआ उठता देख इलाके में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दुकानदार ने दुकान खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दुकान मालिक समेत दो लोगों को करंट लग गया। दोनों को इलाज के लिए जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रतनगढ़ के वार्ड 27 में विदुरजी के मंदिर के पास आजम अली के घर के बाहर एक दुकान है. परिवार में शादी के कारण दुकान बंद थी। बुधवार की देर शाम अचानक दुकान से धुंआ उठता देख मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दी। जिस पर उसने घर से बाहर आकर दुकान से आग की लपटें देखीं। इसी बीच दुकानदार का भाई हनीफ भी वहां पहुंच गया। हनीफ ने मीटर से बिजली कनेक्शन काटने का प्रयास किया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। आजम ने हनीफ को करंट से बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। मोहल्ले के युवक संजय जांगिड़ ने बिजली विभाग को सूचना देकर करंट को रोका. घटना की सूचना मिलते ही जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन राजेश जोशी व रितिका बिजारानी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.