बीते राज चार किलो गांजे के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिऱफ्तार...
नोएडा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की थाना बिसरख पुलिस ने बृहस्पतिवार रात गश्त के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार किलोग्राम गांजा तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अंकुर शर्मा, रवि उर्फ अमित और अमन के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने चार किलोग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पूछताछ में इनके काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में लिप्त होने की बात सामने आई है।