Breaking News :

यात्रीगण ध्यान दें! CG में टाइम पर चलेंगी ट्रेनें, रेल मंत्री ने दिलाया भरोसा

रायपुर. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रायपुर सांसद सुनील सोनी ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान सांसद सोनी ने रेल मंत्री से छत्तीसगढ़ की ट्रेनों के संबंध में चर्चा की. उन्होंने मंत्री से ट्रेनों की लेटलतीफी के बारे में चर्चा की. जिस पर रेल मंत्री ने विश्वास दिलाया कि 10 दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा और ट्रेनें समय पर चलेंगी.
रविवार को रायपुर में आयोजित अमृत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के दौरान भी सांसद सुनील सोनी ने कहा था कि ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को हो रही असुविधा से उन्हें भी दुख होता है. लेकिन मेंटेनेंस के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं. रखरखाव का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनें 120-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.