आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया को पुलिस ने लिया हिरासत में
रायपुर/दिल्ली। छग कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीएल पुनिया ने ट्वीट कर लिखा - सुबह सुबह जैसे ही 24 अकबर रोड कार्यालय पहुंचा तो बैरिकेटिंग और पुलिस का गतिरोध बिना वजह था, जब विरोध किया तो मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मैं सरकार को बता देना चाहता हू, "हम ED, CBI, Police किसी से डरने वाले नहीं, हमें कार्यालय जाने से पुलिस कैसे रोक सकती है ?"
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में आज राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। राहुल अपने घर से ED ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं। जांच एजेंसी ने सोमवार को राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि 'क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं।'