Breaking News :

अवैध रूप से इंडेन गैस निकासी कर रहे सप्लायर पर की गई कार्यवाही

तपेश्वर चंद्रा जीपीएम ।  नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में लंबे समय से घरेलू गैस सिलिंडर के चल रहे काले कारोबार पर जिम्मेदारों की नजर शिकायत के बाद पड़ी है। शिकायत पर की गई छापेमारी के दौरान 37 नग गैस सिलिंडर मिले। जिसे जब्त कर मरवाही में शंकर अर्चना इण्डेन गैस एजेंसी मे रखा गया है। और शिकायत आवेदन जिला कलेक्टर को देने की बात कही है । 

बता दे की मरवाही थाना अंतर्गत ग्राम लरकेनी में आज गुरूवार को खाद्द निरीक्षक नटवर सिंह ने अवैध रुप से  एलपीजी गैस विक्रय  करते हुए छापा मारा। खाद्य विभाग को घरेलू सिलिंडर के अवैध कारोबार की जानकारी तब हुई। इस सूचना पर खाद्य निरीक्षक अधिकारी नटवर सिंह  ने बताया कि सूचना मिली थी कि लगातार इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक पसान के संचालक जितेन्द्र ठाकुर द्वारा लगातार अवैध रूप से मरवाही और पेंड्रा ब्लॉक में गैस सिलिंडर सप्लाई किया जा रहा था जिसके बाद आज गुरूवार को 37 नग गैस सिलिंडर सहित वाहन क्रमांक सी.जी.12 bb 6936 सहित जप्त किया गया।

जिसे सुरक्षा के मद्दे नजर रखते हुए मरवाही मे चल रहे गैस एजेंसी शकर अर्चना इण्डेन गैस एंजेसी मे रखा गया है। साथ ही कहां की इस मामले को लेकर  लिखित  शिकायत जिला कलेक्टर के पास किया जायेगा।