अब प्रदेश के कॉलेज में होगी ऑनलाइन परीक्षा, आदेश हुआ जारी..
छत्तीसगढ़ में कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। छात्रों की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि काफी समय से छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही थी।
पिछले दिन ही सीएम भूपेश बघेल से एनएसयूआई के अध्यक्ष और उनकी टीम मिली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए आश्वासन भी दिया था। वहीं सरकार ने इस संबंध में यूजीसी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए निर्देश जारी कर दिया है। पढ़िए निर्देशों में क्या लिखा है