Breaking News :

फेसबुक पर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

जयपुर।  फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर उसके बाद शादी का झांसा देकर पिछले 3 साल से उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने वैशाली नगर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 3 साल पहले उसकी पहचान फेसबुक के जरिए राजसमंद के भीम इलाके में रहने वाले शशिकांत शर्मा से हुई थी. उन दोनों के बीच फेसबुक चैट और मोबाइल पर बातचीत होने लगी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. आरोपी जयपुर के मानसरोवर इलाके में रहता था और उससे मिलने लगा.

आरोपी युवक दोस्ती होने के बाद उसके घर पर आया और उसे घर में अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी शशिकांत ने उससे शादी करने का वादा भी किया और 3 साल तक शादी करने का झांसा देकर उसका देह शोषण करता रहा. उसके बाद में आरोपी युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और उससे मिलना जुलना भी बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़िता वैशाली नगर थाने पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक की तलाश करने में जुटी हुई है.