Breaking News :

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य, सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर जाहिर की खुशी..

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है. बता दें कि CMIE ने देश में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "यह बहुत सुखद खबर है. अब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है. 0.6 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बन गया है. वहीं राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.6 फीसदी है. हमारे हर प्रयास में हमारी जनता भागीदार है. सबको बधाई." 

बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE)प्राइवेट लिमिटेड ने देश में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं.  इन आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगारी का राष्ट्रीय औसत 7.6 फीसदी है. इनमें शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 8.2 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी है. राज्यों की बात करें तो पूरे देश में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम 0.6 फीसदी है. वहीं हरियाणा में सबसे ज्यादा 26.7 फीसदी बेरोजगारी दर है. हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर में 25.0 फीसदी, राजस्थान में 25.0 फीसदी, बिहार में 14.4 फीसदी, त्रिपुरा में 14.1 फीसदी बेरोजगारी दर है. 

वहीं सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात 1.8 फीसदी, कर्नाटक 1.8 फीसदी, मध्य प्रदेश 1.4 फीसदी, मेघालय 1.8 फीसदी, उत्तराखंड 3.5 फीसदी, तमिलनाडु 4.1 फीसदी है. बता दें कि ये मार्च 2022 के आंकड़े हैं.