देर रात बाइक सवार युवक को बस ने मारी टक्कर, मौत, बस सहित चालक फरार
अजमेर के भूणाबाय में बस की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मृतक के भाई की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजमेर से बाइक पर अपने गांव लौट रहे घुघरा निवासी मुकेश (34) पुत्र मंगलाराम गुर्जर व उसके रिश्तेदार रमेश गुर्जर की बाइक को रविवार रात भूणाबाय में अजमेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी।
जिससे मुकेश की मौत हो गई जबकि रमेश घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। राहगीर एंबुलेंस को लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे। जहां मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रमेश को छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देर रात एफएसएल की टीम भुनाब मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतक मुकेश गुर्जर घुघरा ग्राम पंचायत के सरपंच सर्जन गुर्जर का साला है। मुकेश के बड़े भाई देवकरण गुर्जर ने केस दर्ज कराया था।