आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
विदेश में छत्तीसगढ़ की बच्ची ने दिखाया जलवा, 'हमर पारा तुंहर पारा' गाने पर थिरकी
रायपुर। यूरोप में भी दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। बेल्जियम के ब्रुसेल्स में दिवाली के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गानों पर बच्चे और फॉरेनर्स जमकर थिरकते हुए नजर आए। इश दौरान छत्तीसगढ़ के फेमस सॉन्ग 'हमर पारा तुंहर पारा' गाने में भी छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की रहने वाली अरना बागड़े ने छत्तीसगढ़ वेशभूषा धारण कर डांस किया और अपने डांस से सभी विदेशियों का मन मोह लिया।
विदेशियों को भी इस गाने में थिरकने को मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि, बेल्जियम में ब्रुसेल्स में एक NGO के माध्यम और भारतीय दूतावास के सहयोग से ब्रुसेल्स में दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए। आयोजन में सभी भारतीयों के छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। पारंपरिक ड्रेस और अपने-अपने राज्यों की बोली-भाषा के गीत पर नृत्य किया। इस दौरान मूल रूप से जगदलपुर के रहने वाले आशीष बागड़े, भावना बागड़े की 8 साल की बेटी अरना बागड़े पूरे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में इस फेस्टिवल में शामिल हुईं।