Breaking News :

शिवसेना ने औद्योगिक क्षेत्र के संयंत्रों से निकाल रहे जानलेवा प्रदूषण के रोक थाम के लिए किया प्रदर्शन साथ ही सोपा ज्ञापन


रायपुर। शिवसेना ने औद्योगिक क्षेत्र के संयंत्रों से निकाल रहे जानलेवा प्रदूषण के रोक थाम के लिए सैकड़ो के संख्या में किया प्रदर्शन साथ ही सोपा ज्ञापन। 


 युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष साईं प्रजापति ने बताया कि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से तमाम तरह की बीमारियां हो रही है। विशेषकर औद्योगिक क्षेत्र में रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. पर्यावरण के विभाग के द्वारा संयंत्र में नियमित जांच नहीं की जाती इस विभाग से लगातार घोर लापरवाही हो रही है शिवसेना की मांग है कि औद्योगिक क्षेत्रों में स्पष्टई को बिना निष्पादन किए खुले वातावरण में जो छोड़ा जा रहा है। 


उन उद्योगों में अपशिष्ट लोके निष्पादन संयंत्र लगाए जाए उद्योगों के द्वारा अपशिष्ट जल को बिना निष्पादित किए नाली और नहरों के माध्यम से नदी में मिलाया जाता है यहां से पीने के लिए नल के माध्यम से आम जनता को जल मिलता है वहां जल भी प्रदूषित हो चुका है जिससे आम जनता त्रस्त है। विशेष रूप से आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एच एन सिंह पालीवार जी लोकेश ठाकुर , संतोष मार्कंडेय ,बल्लू जांगड़े, साईं प्रजापति ,हिमांशु शर्मा ,राहुल सोनवानी, प्रफुल्ल साहू, नेहा तिवारी महिला सेना, आनंद तिवारी,राजकुमार सिंह, कमलाकर यादव,त्रिलोकी यादव, विक्की निषाद, सूरज गुप्ता, खिलावन साहू, संजय हलदात,किशन साहू,शिवराम साहू,जिगर प्रजापति, सेकड़ो शिवसैनिक उपस्थित थे