Breaking News :

धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के पद संभालते ही जिले के पुलिसिंग कार्यप्रणाली में आई कसावट , जल्द ही कुछ हेरफेर भी संभव , देखें पूरी खबर

धमतरी। जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने पद संभालने के बाद से ही सभी थानों का सरप्राइस चेकिंग प्रारंभ कर दी है साथ ही सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपनी कार्यप्रणाली को हाईटेक करें एवं सभी प्राथमिक रिपोर्ट का समाधान त्वरित करे ताकि आम जनता को राहत महसूस हो एवं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। कोताही बरतने वाले थाना प्रभारियों को इधर से उधर भी किया जा सकता है। वही अनुभवी थानेदारों को शहर के थानों की बागडोर सौंपी जा सकती है। विदित हो कि एसपी का प्रभाव ग्रहण करने के पश्चात से ही जिले के सभी थानों मैं कसावट लाने एवं शहर के यातायात समस्या को लेकर काफी गंभीर है। शहर के व्यापारी एवं प्रबुद्ध जनों से चर्चा के उपरांत से ही वे यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं सुगम बनाने के लिए मणि शंकर चंद्रा डीएसपी यातायात एवं ट्रैफिक अमला को निर्देशित का शहर के ट्रैफिक व्यवस्था जायजा वे स्वयं ले रहे हैं। मकई चौक गुरुद्वारा के आस पास लगने वाले गुपचुप चाट ,आइसक्रीम सहित अन्य चौपाटी लगाने वाले व्यवसाइयों को मकई चौक के गार्डन में शिफ्ट किया जा रहा  है जिससे रोड के किनारे भीड़ नहीं होगा व सदर मे जो ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती थी उसमें काफी सुधार आएगी। पुलिस कप्तान के द्वारा प्रतिदिन किसी भी थाने का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है जिससे हर थानों के कामकाजों में सक्रियता आई है।जिले में चल रहे जुआ,सट्टा, बावनपरि,गाँजा तश्करी सहित अन्य अपराधों पर निरंतर नकेल लग रहा है साथ ही अपराधों का ग्राफ भी कम होता प्रतीत हो रहा है। मिलनसार एवं सुलझे पुलिस कप्तान के कार्यप्रणाली से लोग काफी संतुष्ट एवं खुश है।