Breaking News :

बहुचर्चित डायरी काड़ पुर्व DEO को को गिरफ्तार करने वाले पुलिस को शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मान


रायपुर की पुलिस को प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम गुरुवार की शाम सम्मानित करेंगे। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल और उनकी टीम मंत्री के बंगले पहुंचेगी। हाल ही में एक केस में रायपुर की पुलिस को कामयाबी मिली थी। ये केस सीधे शिक्षा मंत्री से जुड़ा हुआ था।  रायपुर के पूर्व DEO ने शिक्षा मंत्री, उनकी पत्नी और पीए के नाम पर वसूली की अफवाह उड़ाई थी। मामला फूटा तो सुर्खियों में छा गया, विपक्ष ने भी आरोप लगाए, मगर इस साजिश को अंजाम देने वाले पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर और इसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूर्व DEO जीआर चंद्राकर गेंदराम चंद्राकर ये कुछ महीने पहले रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी थे। शहर के हर स्कूल में इनका खूब रौब हुआ करता था। पिछले कुछ दिनों से शिक्षा विभाग की घोटाले वाली डायरी का जिक्र प्रदेश में छाया हुआ था,उसके रचयिता यही हैं। पूरा मामला फर्जी और मनगढंत निकला था



रायपुर पुलिस के SSP प्रशांत अग्रवाल ने इन गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए कहा था कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्राकर को रिटायरमेंट के बाद संविदा पर पोस्टिंग चाहिए थी। ये पोस्ट नहीं मिली तो इसने जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन.बंजारा, संयुक्त संचालक के.सी.काबरा, तत्कालीन ओ.एस.डी. आर.एन. सिंह, ए.बी.ई.ओ. प्रदीप शर्मा और मंत्री के निज सचिव अजय सोनी के खिलाफ एक घोटाले की कहानी रच दी, एक डायरी में मंत्री प्रेम साय टेकाम का नाम लिखकर हजारों कर्मचारियों से पोस्टिंग, ट्रांसफर के नाम पर रुपए लेने की बात लिखी। कुल 366 करोड़ के लेन-देन का जिक्र किया। इसे कई अफसरों, मीडिया हाउस और नेताओं को डाक के जरिए भेज दिए।