Breaking News :

पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार, इस बात से गुस्साए पति ने दिया था वारदात को अंजाम

जांजगीर।Janjgir Husband Killed His Wife: जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने जहर पिलाकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति सुदर्शन महंत को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि मामला जर्वे गांव है, जहां 2 और 3 मई की रात सुदर्शन महंत ने अपनी पत्नी पार्वती महंत को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। फिर पति सुदर्शन ने अपनी पत्नी की पिटाई की और सिर को बेड पर पटक दिया, जिससे पत्नी बेहोश हो गई।  इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में जहर पिला दिया। जिसके बाद में महिला की मौत हो गई थी।

महिला के भाई से भी लिया बयान

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने सिर पर चोट लगने की जानकारी दी थी। फिर बिसरा में जांच के लिए भेजा गया था। इस दौरान महिला के भाई और दूसरे सदस्यों का पुलिस ने बयान लिया। बिसरा रिपोर्ट में जहर पिलाने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 328 के तहत जुर्म दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति सुदर्शन महन्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।