Breaking News :

ZOFF Foods के आकाश अग्रवाल शामिल हुए 40 अंडर 40 अचीवर में, बिजनेस वर्ल्ड ने किया सम्मान…

नई दिल्ली। बिजनेस वर्ल्ड ने 40 अंडर 40 अचीवर कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली के इंपीरियल होटल में किया गया. कार्यक्रम के दौरान ZOFF Foods के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश अग्रवाल का 40 वर्ष से कम उम्र के अद्भुत उद्यमी के तौर पर चयन किया गया.

आकाश अग्रवाल का चयन Boat के संस्थापक अमन गुप्ता की अगुवाई में जूरी के 10 अन्य सदस्यों ने किया. जूरी आकाश अग्रवाल के साथ स्टार्टअप वर्ल्ड से अद्भुत काम कर रहे 40 वर्ष से कम उम्र के 40 उद्यमियों को चुना.