आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
दिशा स्कूल ने ओपन 2022 कराटे चैंपियनशिप का किया आयोजन, विजयी छात्र- छात्राओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर किया गया सम्मानित
रायपुर । दिशा स्कूल (DCHSS) रामनगर कोटा रायपुर ओपन 2022 कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना के खतरो को देखते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान मे रख 9 और 10 अप्रैल को किया गया था। कराटे चैंपियनशिप आज 10 अप्रैल को संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 350 छात्र छात्राएँ अलग-अलग स्कूलों से इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इन दो दिनों में 6 से 18 साल तक के अलग-अलग आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अलग-अलग स्कूलों से आये प्रतिभाशाली रेफरी और निर्णायक गणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 9 अप्रैल को डॉ. अनिल तिवारी (सेकेटरी दिशा एजूकेशन सोसायटी) डॉ. शिल्पा शर्मा (प्राचार्या दिशा स्कूल), ममता सिंह (प्राधानाचार्या दिशा स्कूल) के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
9 अप्रैल को लगभग 110 छात्र- छात्राओं ने और 10 अप्रैल को लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी छात्र- छात्राओं को प्रमाणपत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी सपाहा (प्रेसिडेंट कराते एसोसिएशन रायपुर) ने भी अमूल्य समय दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन रमेश प्रधान (कराते संचालक) के निर्देशन में संपन्न हुआ