Breaking News :

राजधानी रायपुर में मौसम हुआ साफ, कई इलाकों में बारिश होने की आस


रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रहा है। जिसे छोटे बच्चो और बुजुर्गो में कभी प्रभाव पढ़ रहा है। बेमौसम के चलते लोग हॉस्पिटल का चक्कर लगा  रहे है। फिलहाल आज राजरानी रायपुर में सुबह से धूप खिला हुआ है। पर बेमौसम के चलते धूप कब काले बादल में करवट ले लेता है पता ही नहीं चलता है। 


मौसम विभाग ने बताया कि अभि कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश होगी। आज भी कई जिले में बारिश होने की आस है।