Breaking News :

CG: प्रधानाध्यापक की मौत, सड़क में हुए गड्ढे में फंसी बाइक...पीछे से आ रहे ट्रक से कुचला,

कांकेर। जिले में हुए सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। सड़क में हुए गड्ढे से वह उसमे गिर गए। इससे वह तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। 




जानकारी के अनुसार,  प्रधानाध्यापक झरिया राम कुंजाम निवासी सरंगपाल कांकेर अलबेला पारा की ओर से बाइक से आ रहे थे। घड़ी चौक में उनकी बाइक अचानक गड्ढे में घुस गई। इससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रक के सामने  बाइक समेत गिर गए. ट्रक की रफ्तार अधिक होने से चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और प्रधान अध्यापक की बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।