माओवादियों ने फिर एक बार की कायराना हरकत , जवानो के कैंप पर दागे बैरल ग्रेनेड लॉन्चर
छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सुरक्षा बल के कैंप पर माओवादियों ने हमला कर दिया है। नक्सलियों ने कैंप पर BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे हैं। जवानो व नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नक्सलियों ने पोटकपल्ली कैंप पर हमला किया था।
जानकारी के मुताबिक जिले पोटकपल्ली कैंप जहां रात करीब 9 बजे नक्सलियों इस जंगल से हमला कर दिया। कैंप को क्षति पहुंचाने के लिए बीजीएल बम दागे करीब 4 से 5 बम कैंप में आकर गिरे लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं तत्काल मोर्चे पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने कैंप को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजीएल से बम फेंके है, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। जवानों ने डटकर मुकाबला किया और नक्सली वहां से भाग गए। सुबह इलाके की सर्चिंग की जा रही है।