Haryana: मोदी सरकार में मनोहर लाल पहली बार तो राव इंद्रजीत सिंह-कृष्णपाल गुर्जर तीसरी दफा बने मंत्री
- Desh Videsh
- 2024-06-10
मनोहर लाल खट्टर करनाल, राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम और कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से लोकसभा सांसद चुने गए है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2024 में अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सरकार भंग हो गई थी.
जिसके बाद उन्हें करनाल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था.
करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को हराते हुए मनोहर लाल खट्टर ने 2 लाख 32 हजार 577 वोटों से जीत दर्ज की. अब खट्टर को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया है.
बीजेपी के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले राव इंद्रजीत सिंह को मोदी सरकार 3.0 में फिर से मंत्री पद मिला है. इस बार उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई और कुल छह बार जीत हासिल करने वाले प्रदेश के पहले नेता बने हैं.
इसके साथ राव इंद्रजीत सिंह लगातार पांचवीं बार मंत्री बनने वाले सांसद बने हैं. मोदी सरकार से पहले वह कांग्रेस सरकार में लगातार दो बार मंत्री बने थे. अब मोदी कैबिनेट 3.0 में भी उन्हें जगह मिली है.
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार राज्यमंत्री बनाया गया है. वहीं दक्षिण हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर ने 1 लाख 72 हजार 914 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को शिकस्त दी थी.
इस चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर को कुल 7 लाख 88 हजार 569 वोट मिले, जबकि महेंद्र प्रताप सिंह को कुल 6 लाख 15 हजार 655 वोट मिले हैं. बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत कर संसद पहुंचे थे. वे राज्य मंत्री बनाए गए हैं.