Breaking News :

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर 17 जून से


रायपुर। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी एक बड़े ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने जा रही हैं। ये कैंप रायपुर से लगे आध्यात्मिक नगरी चंपारण में 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को घेरने का तरीका, पिछली भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार के लिए मजबूत करने और अगले चुनावों में पार्टी के वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने, फिर से सरकार बनाने को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। 


यह तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 17,18 और 19 जून को होगा। यह पूरी तरह से एक चुनावी बूस्ट कैंप होगा जहां कार्यकर्ताओं को आगामी सियासी रणनीतियों से अवगत कराया जाएगा। संगठन ने इसके लिए 15 बिंदुओं का खाका तैयार किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि 16 जून को रायपुर में एक केंद्रीय मंत्री का प्रवास होगा। दरअसल केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग शहरों में केंद्रीय मंत्रियों को भेजकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है और समीक्षा भी करवा रही है।