Breaking News :

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश,मक्के की फसल बर्बाद, किसान परेशान


केशकाल। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश ने आम जनता को परेशान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के केशकाल इलाकें में कल शाम को जमकर बारिश हुई। जिसके कारण नदी और नाले उफान पर आ गए। बारिश की वजह से मक्का की फसल बर्बाद हो गई। बेमौसम बारिश से किसान चिंतित नजर आ रहे है। किसान सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि 7 से 11 अप्रैल के दौरान हल्के व मध्यम बादल छाए रहेंगे। साथ ही 8 एवं 9 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।