Breaking News :

Apple Macbook पर मिल रहा 21910 का डिस्काउंट, आज ही कर लें ऑर्डर

Apple का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कीमत के कारण आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ऐप्पल का मैकबुक एयर एम1 (Apple 2020 Macbook Air Apple M1) लैपटॉप पर 21% का डिस्काउंट मिल रहा है.

बता दें कि Apple 2020 Macbook Air Apple M1 लैपटॉप जब लॉन्च हुआ था, तब इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹99,900 रुपये थी. लेकिन इस पर 21% यानि 21910 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह 77990 रुपये में मिल रहा है.

हालांकि ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर यह लैपटॉप अब भी इसी कीमत पर मिल रहा है. लेकिन आपका जाना-पहचाना एक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म, Apple 2020 Macbook Air Apple M1 लैपटॉप पर 21% का डिस्काउंट दे रहा है.

इस लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर में 33000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर 5000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है. एक्सचेंज ऑफर का पता करने के लिए आपको अपना पिन कोड नंबर एंटर करना होगा.

दरअसल ये डील Flipkart दे रहा है. फ्लिपकार्ट पर Apple 2020 Macbook Air Apple M1 लैपटॉप पर 21% के डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी मिल रहा है.

बता दें कि लैपटॉप में 13.3 इंच का स्क्रीन है. इसके स्टाइलिश और पोर्टेबल होने के साथ लाइट वेट होने के कारण ऐप्पल के इस लैपटॉप को इसके यूजर्स खास पसंद करते हैं.

ये लैपटॉप जितना पतला और लाइट वेट होने के साथ साथ सायलेंट भी है. इसमें फैनलेस डिजाइन दी गई है और एक खूबसूरत रेटीना डिस्प्ले है. इसकी बैटरी लाइफ जोरदार होने के कारण आप इसे पूरे दिन चला सकते हैं.

लैपटॉप का M1 चिप इसे फास्ट और मल्टी टास्किंग बनाता है. इस पर बिना लैगिंग के गेम भी खेल सकते हैं.