Breaking News :

भारत - साउथ अफ्रीका वनडे : साउथ अफ्रीका ने भारत को हारा कर सीरीज में 0-1 की बनायी बढ़त

टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम से उम्मीद थी कि कम से कम फॉर्मेट बदलने के बाद वो अपना खेल बदलेगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं. बोलैंड पार्क में भारत की मजबूत टीम ने साउथ अफ्रीका के आगे घुटने टेक दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. हालांकि शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर टीम को कुछ उम्मीद थी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत की चुनौती मानो समाप्त ही हो गई. शिखर धवन ने 79 रन बनाए और विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली. अंत में शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया लेकिन वो टीम की हार नहीं टाल पाए. भारत इस हार के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया और अब उसे जीत के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे.

साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रासी वान डर डुसै रहे जिन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए. टेंबा बावुमा ने भी 110 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट लिए. एडेन मार्करम और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला. डेब्यू करने वाले मार्को यानसन को कामयाबी नहीं मिली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. अश्विन को एक कामयाबी मिली.