लोकसभा चुनाव 2024 : प्रदेश के प्रथम नागरिक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री नेताम ने किया मतदान…
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने रायपुर के सिविल लाइन के सिहावा भवन स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर से निकलकर मतदान करते हुए अपनी सरकार चुनने का आग्रह किया.
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर जिला स्थित गृह ग्राम सानवाल में अपनी पत्नी पुष्पा नेताम और पुत्री निशा नेताम के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र का महापर्व पर सभी को अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की.
वहीं सरगुजा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने अपनी पत्नी के साथ बलरामपुर के श्रीकोट स्थित प्राथमिक शाला में मतदान किया.