Breaking News :

एक व्यक्ति पर कथित जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी आज तीन माह बाद चढे़ पुलिस के हाथ..

नोएडा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 38-ए स्थित जीआईपी मॉल में करीब तीन महीने पहले एक व्यक्ति पर कथित जानलेवा हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि वर्ष 2021 के नवंबर माह में जीआईपी मॉल में स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने आए आलोक कुमार के ऊपर अंकुश शर्मा, सनी तथा अनिल आदि ने कथित तौर पर जान से मारने के इरादे से कार चढ़ा दी।


उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज अंकुश शर्मा, सनी तथा अनील को गिरफ्तार कर लिया है। बालियान के बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।