छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की किश्त की जारी , देखें पूरी खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की किश्त जारी कर दी है जिसके तहत उन्होंने 4 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया गया.इस योजनांतर्गत अब तक कुल 122 करोड़ 17 लाख रूपए का ऑनलाइन अंतरण हो चुका है. अब देश भर में छग सरकार के इस योजना की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. जिसमें 01 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2 करोड़ 76 लाख रूपए का भुगतान तथा गौठान समितियों को 87 लाख और महिला समूहों को 58 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल है।