Breaking News :

निर्णय:पीएसएसीडब्ल्यूए के सदस्य बने 6 निजी स्कूल के निदेशक

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन पर किशनगंज में आयोजित मुहिम 2022 समारोह में सुपौल इकाई में जिले के छः प्राइवेट स्कूल के निदेशकों ने सदस्यता ग्रहण की। वही सदस्यता प्रमाण पत्र पीएसएसीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद द्वारा दिया गया। सदस्यता ग्रहण में सेंट मदर टेरेसा स्कूल सुपौल के निदेशक प्रमोद कुमार यादव, दिव्य सनातन पब्लिक स्कूल सीतापुर के निदेशक विजय देव, आदर्श पॉइनर स्कूल भीमनगर के निदेशक गौरव कुमार, ओमकार पब्लिक स्कूल पंचपरिया के निदेशक ओमप्रकाश मेहता, यूनिक पब्लिक स्कूल मधुरा के निदेशक राजेश कुमार पोद्दार एवं आदर्श ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल समदा के निदेशक सुशील कुमार शामिल हैं। जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सुपौल जिला अध्यक्ष मो एम वली में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के नेतृत्व में केन्द्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर निजी शिक्षण संस्थानों के लिए विशेष पैकेज की मांग करने की मुहिम 2022 चलाया जाएगा। जिसमें पूरे बिहार के प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों द्वारा एक करोड़ पत्र भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2021 में कोविड-19 के महामारी आने से देश में शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आई है। जिसमें प्राइवेट संस्थानों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग करती है। जिसके अंतर्गत निजी संस्थानों को विशेष छूट दी जाए। ताकि वैसे संस्थान अपनी क्षति पूर्ति कर सके। निजी शिक्षण संस्थानों का राष्ट्रीय निर्माण में मुख्यत: योगदान रहता है। निजी शिक्षण संस्थानों की मांगें पहला सभी प्रकार के टैक्स एंव सरकारी ऋण माफ किया जाए। दूसरा बैंकों से शून्य ब्याज पर ऋण दिया जाए। तीसरा संस्थानों को शिक्षक एवं कार्यरत कर्मचारियों के लिए अनुपातन अनुदान दिया जाए। इस दौरान नवीन वर्मा, उपेंद्र सहनोगिया, तुलाकान्त शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।