राहुल गांधी आज राजस्थान में, कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को करेंगे संबोधित
जयपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी आज यानि 9 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले माउंट आबू आ रहे हैं। राहुल गांधी देलवाड़ा के स्वामीनारायण धर्मशााला में कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सर्वोदय संगम और राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने राजस्थान के माउंट आबू आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के 10 दिवसीय सर्वोदय संगम कैंप का 9 मई को समापन सत्र होगा, जिसमें युवा कांग्रेस के नेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगा। राहुल गांधी इसी कैंप को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि आज से पहले राहुल गांधी का राजस्थान दौरा तय नहीं था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माउंट आबू, आबू रोड और नाथद्वारा के दौरे को देखते हुए राहुल गांधी एक दिन पहले ही राजस्थान आ रहे हैं।
राहुल के दौरे के अगले ही दिन 10 मई को पीएम मोदी का मेवाड़ दौरा होगा। यहां पीएम मोदी के चार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी राजसमंद के नाथद्वारा में सुबह श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। फिर सिरोही में विकास कार्यों, रेलवे आमान परिवर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विजिट करेंगे। इसके साथ ही आबू रोड पर मानपुर एयर स्ट्रिप के पास पीएम की विशाल जनसभा रखी गई है। जिसमें 1 लाख लोगों की भीड़ का टारगेट प्रदेश बीजेपी ने रखा है।