Breaking News :

नौकरी पाने का सुनहरा मौका , जल्दी दे ध्यान इतने तारीख तक कर सकते है आवेदन..

बेमेतरा। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना में शीघ्रलेखक हिन्दी के 4 पद, शीघ्रलेखक अंग्रजी के दो पद एवं सहायक ग्रेड-3 के 19 पद, भृत्य/फर्राश के पांच पद के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अपै्रल 2022 निर्धारित किया गया है।

शीघ्रलेखक हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्याता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सहायक ग्रेड तीन के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्याता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

भृत्य फर्राश पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अवेदक अवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के कार्यालय में रखे गये ड्राप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत कर सकते हैं। डाक, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। आवेदन का प्रारुप जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा की वेबसाईट http://districts.ecorts.gov.in/bemetara से डाउनलोड की जा सकती है।