CG: शिक्षक गिरफ्तार, छात्राओं का आरोप- हाथ पकड़कर.... यहां वहां टच करते है
अंबिकापुर। जिले में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। छात्राओं का आरोप है की मौका पाकर शिक्षक नर्मदा प्रसाद मिश्रा उनका हाथ व बाह पकड़ लेते हैं। इसके अलावा वो बहाने बहाने से शरीर मे यहां वहां बैड टच भी करते हैं। वही आरोपी शिक्षक ने स्कूल की ही दो शिक्षिकााओं पर झूठे आरोप में फ़साने की बात कही है। आरोपी शिक्षक ने भी दोनों शिक्षिकााओं के खिलाफ शिकायत की है। मामला अंबिकापुर जिला के परसा हायर सेकेंडरी स्कूल का है।
जानकारी के अनुसार, परसा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रांए थाना पहुंची थी। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया की मौका पाकर शिक्षक नर्मदा प्रसाद मिश्रा उनका हाथ व बाह पकड़ लेते हैं। इसके अलावा वो बहाने बहाने से शरीर मे यहां वहां बहाने बहाने से बैड टच भी करते हैं। उधर शिक्षक नर्मदा प्रसाद मिश्रा भी ने भी थाने में पहुंचकर दुर्भावनावश फंसाये जाने का आरोप स्कूल के ही 2 शिक्षकों पर लगाया है। वही दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक नर्मदा प्रसाद मिश्रा के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।