आखिर कौन होस्ट करेगा Bigg Boss OTT का नया सीजन? करण जौहर का कटा पत्ता
विवादित कंटेस्टेंट्स के चलते बिग बॉस का लगभग हर एक सीजन खूब हिट रहा है। इसी के चलते इसके ओटीटी वर्जन को भी लाया गया, जिसे लोगों ने मिला-जुला रिस्पॉन्स ही दिया। बीते साल ही इस शो को वूट पर लॉन्च किया गया और इसे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने होस्ट किया। बतौर होस्ट करण जौहर ने अपनी ओर से 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की। अब इस शो के नए सीजन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। बीते दिनों ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस बार करण जौहर (Karan Johar) नहीं बल्कि हिना खान इस शो को होस्ट करेंगी। यह खबर हिना खान के फैन्स के लिए किसी सपने से कम नहीं था लेकिन अब मामला पलटता हुआ नजर आ रहा है।
रणवीर सिंह होस्ट करेंगे शो?
बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इस बार वह किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार इस शो में करण जौहर को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रिप्लेस करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करण जौहर डेट्स ना मिल पाने की वजह से इस शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि रणवीर भी इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह टीवी पर द बिग पिक्चर नाम के एक और रिएलिटी शो होस्ट कर चुके हैं और अभी फिलहाल वह अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
हिस्सा ले सकते हैं ये सेलेब्स
बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के लिए मेकर्स ने सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो इस बार कांची सिंह, पूजा गौर और महेश शेट्टी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा मेकर्स ने संभावना सेठ और पूनम पांडे को भी शो के लिए अप्रोच किया है। फिलहाल तो अभी दोनों ही हसीनाओं की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।