Breaking News :

कांग्रेस नेता के पिस्टल की लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी, थाना प्रभारी को जांच का जिम्मा


जांजगीर-चाम्पा। जिले के कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी में पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था और फिर एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में पुलिस ने 2 लाइसेंसी पिस्टल, 2 एयरगन पिस्टल और 47 करतूत जब्त किया है। 1 लाइसेंसी पिस्टल राघवेंद्र प्रताप सिंह से और दूसरी पिस्टल उनके बेटे शांतुनु प्रताप सिंह से पुलिस ने जब्त किया है। मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने लायसेंस की शर्तों के उल्लंघन पर लायसेंस निरस्त करने और पिस्टल को राजसात करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया है कि जांच में लायसेंस शर्तों का उल्लंघन पाया गया है, जिसके बाद पिस्टल जब्ती की कार्रवाई की गई है।



दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा गांव में कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतुनु की शादी को लेकर 12 फरवरी को आशीर्वाद समारोह था। यहां पिस्टल से दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की मां समेत अन्य रिश्तेदारों की पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी सनत मांतरे को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद, पुलिस ने लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन को लेकर 2 लाइसेंसी पिस्टल और 2 एयरगन पिस्टल को जब्त किया है।