Breaking News :

सीएम भूपेश बघेल के बेटे की शादी शुरु, देखे देखें समधी भेंट से लेकर शादी समारोह की ये खास तस्वीरें

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और ख्याति वर्मा आज नवा रायपुर के एक होटल में सात फेरे लेंगे. शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंच रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला और सांसद विवेक तनखा रायपुर पहुंच चुके हैं. वहीं कुछ ही देर में केसी वेणुगोपाल भी पहुंचेंगे.

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शादी नवा रायपुर के रिसॉर्ट में होगी. इससे पहले समधी भेंट का कार्यक्रम हुआ. शादी समारोह में शामिल होने वीके हरिप्रसाद, अजय शर्मा, शाहिद फरीदी रायपुर आए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के शादी समारोह में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा होगा.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सप्तगिरी शंकर उल्का शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, जैसे नेताओं का आना तय हो गया है. सम्भावना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शादी समारोह में शामिल हो सकती हैं. हालांकि अब तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है.