Breaking News :

छत्तीसगढ़ के इस जिले के चौकी में घुसे खूंखार हाथियों का दल , सकपका गए थे पुलिसकर्मी


सूरजपुर। जिले में कुछ दिनों से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. बता दे की हाथियों का दल मोहरसोप पुलिस चौकी पहुंच गया था. जिसे देख दहशत में आ गए पुलिसकर्मी। 


बताया जा रहा है कि  मोहरसोप पुलिस चौकी में हाथियों का दल  पहुंच गया. पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाने के लिए एक गांव में जाकर छुप गए. सुबह से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. किसानो के खेतो को भी तबाह साथ ही गांव वालो के घर को भी तबाह कर दिया है. सभी किसान दहशत में अपने- अपने घरो में छिपे हुए है. हाथियों की सुचना वन विभाग की दे दी गई है.