पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद
सिरोही। रीको थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि छपरी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की गाड़ी के नीचे एक पेटी बना दी गई. उसमें शराब लदी थी। कार को जब्त करने के बाद हिस्ट्रीशीटर धनसिंह निवासी सांडेराव व बाबूलाल प्रजापत को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लाख 42 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में पता चला कि यह शराब जोधपुर से भरकर गुजरात में सप्लाई की जानी थी।