छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर दो नक्सली ढेर, सर्चिंग ऑपरेशन जारी
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को हुए मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। खबर है कि कुछ नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ मंडला–बालाघाट बॉर्डर पर सूपखार इलाके में हुई है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। दरअसल, मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम ने कान्हा किसली पार्क से आगे सूपखार इलाके में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नक्सिलयों ने टीम को देखते ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद हॉकफोर्स टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया। फिलहाल मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है। टीम ऑपरेशन से जुड़े फोटो-वीडियो को लेकर जल्द खुलासा कर सकती है।
प्रदेश के बालाघाट-मंडला जिले की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। एक घायल है। यह मुठभेड़ बालाघाट, मंडला और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र सुपखार-मोतीनाला के पास हुई। जवानों ने 2 नक्सलियों के मार गिराया। एक और नक्सली को गोली लगी है, जिसकी सघन तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के समय मौके पर 20 से अधिक नक्सली थे। गोलीबारी के बाद बाकी भाग निकले। बालाघाट और मंडला जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। मारे गए नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली थे। पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।