Breaking News :

दुर्ग कमिश्नर कावरे चिकत्सा महाविद्यiलय राजनांदगाव की स्वशासी प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में हुए शामिल,,,

दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरेकी अध्यक्षता में  अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव (छ.ग.)  स्वशासी समिति के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक दिनांक 18.04.2022 दिन सोमवार को सुबह 11ः30 बजे महाविद्यालय के काॅलेज कौंसिल हाॅल में आयोजित की गई थी। 

सर्वप्रथम 09.04.2021 को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण के संबंध में चर्चा के दौरान आयुक्त दुर्ग संभाग एवं अध्यक्ष स्वशासी प्रबंधनकारिणी समिति द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी बैठको में कार्यवाही विवरण के साथ पालन प्रतिवेदन आवश्यक रूप से शामिल किया जावे जिससे कंडिकावार समीक्षा की जा सके। इस बैठक में महाविद्यालय में आदर्श भर्ती नियम-2019, छत्तसीगढ़ राजपत्र में उल्लेखित समस्त बिन्दुओं में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही संबद्ध चिकित्सालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती कें संबंध मंे चर्चा के दौरान निर्देशित किया गया कि नियमानुसार भर्ती हेतु शासन से अनुमति कर किया जावें। एम.आर.आई. मशीन हेतु सी.एस.आर. मद से मांग पत्र के संबंध में चर्चा की गई। चिकित्सालय में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान स्वशासी मद से किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि राशि की मांग अन्य आकस्मिक मजदूरी मद से किया जावें।ं अधिष्ठाता, मेडिकल काॅलेज राजनांदगांव द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल को ब्लड बैंक संचालन हेतु लायसेंस प्राप्त हो चुका है, जिसके  सुगम संचालन हेतु पदों की संरचना हेतु विभागाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया। आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय का बजट बनाकर अतिशीघ्र प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।


जहां बैठक में डाॅ. विष्णु दत्त, संचालक, चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ, सी.एल. मार्कण्डेय, अपर कलेक्टर राजनांदगांव, डाॅ रेणुका वाहिने, अधिष्ठाता सह-सचिव स्वशासी समिति, डाॅ. प्रदीप बेक, संयुक्त संचालक एवं कैलाश कुमार खुटियारे, वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी (वित्त) उपस्थित थे।