Breaking News :

दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी से की मारपीट


चार पहिया और दो लाख दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से बाहर पीटने का मामला सामने आया है। परेशान महिला ने अब इस्तगासा कोर्ट के माध्यम से बयाना थाने में पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, ससुराल वालों ने पहले दहेज की मांग को लेकर पेट्रोल छिड़क कर, फंदा लगाकर और बिजली के करंट से उसे जलाने की कोशिश की थी। बयाना थाना क्षेत्र के गुरधा नदी गांव निवासी रेशमा (24) ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हथेनी गांव निवासी सतीश जाटव के साथ 14 मई 2021 को हुई थी. उसके पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। बावजूद इसके शादी के बाद से उसका पति व ससुराल वाले उसे चार पहिया वाहन और दो लाख की मांग को लेकर परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे भूखा-प्यासा रखकर कमरे में बंद कर देते थे और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में एसएचओ हरिनारायण मीणा का कहना है कि पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पहले दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर काउंसलिंग की जाएगी।