Breaking News :

मंत्री कवासी लखमा चुनाव जीते, CPI उम्मीदवार के बीच रही कड़ी टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं वो चौकाने वाले हैं. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पीछे चल रही है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 55, कांग्रेस 32 और अन्य 3 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के जीत का खाता धरमजायगढ़ के बाद अब कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है. पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है. इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है.

  • कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
  • देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
  • मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
  • सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
  • चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
  • जगदीश नाग (आजाद) – 1794
  • मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
  • बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444