Breaking News :

इस जिले के कई गांवों में मलेरिया की दस्तक, CMHO ने दी जानकारी

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ इलाका अब नक्सलियों के आतंक के साथ मलेरिया को लेकर संवेदनशील हो रहा है। तमाम उपाय किए जाने के बाद भी अबूझमाड़ इलाके के 432 गांव में से 152 गांवों मलेरिया घातक बीमारी के रूप में फैल चुका है। अचानक मलेरिया के मरीजों की बड़ी संख्या में मिलने के बाद इन गांवों को मलेरिया महामारी के रूप में घोषित कर दिया गया है। इन 152 गांवों में इस समय हर गांव में मलेरिया से पीडित मरीजों की संख्या 4 से अधिक है। बस्तर संभाग में चलाए जा रहे मलेरिया मुक्त छग अभियान में अब तक नारायणपुर जिले में अब तक 985 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से करीब 700 मरीज केवल अबूझमाड़ एरिया के हैं। सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने कहा कि अबुझमाड़ के 152 गांवों मे मलेरिया महामारी के रूप में घोषित किया गया है। इसका कारण एक गांव में मलेरिया के दो से अधिक मरीजों का मिलना है। आने वाले दिनों में 1 लाख 40 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटने के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया जाएगा।