नवनिर्मित मकान में युवक की मौत, आया करंट की चपेट में
बिलासपुर। सिरगिट्टी के नजरलालपारा में नए मकान की तराई करते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। झुलसे युवक को स्वजन अपोलो लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिरगिट्टी के नजरलालपारा में रहने वाले दुर्गेश कुमार यादव के नए मकान में प्लास्टर हुआ था। वे दीवार की तराई कर रहे थे। वे टूटे हुए तार की करंट की चपेट में आ गए। करंट से झुलसे युवक को स्वजन अपोलो लेकर गए। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।