SDO पर कलेक्टर नाराज, मीटिंग में नहीं पहुंचने पर मिला कारण बताओ नोटिस
खैरागढ़। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी विभागों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी व लोकहित के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया। बगैर सूचना अनुपस्थिति पर इरेन्डम के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, रैंप आदि के निर्देश दिया। उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र भवन अवलोकन कर रिपोर्टिंग करने निर्देश दिया। आदर्श मतदान केन्द्र, पिंक मतदान केन्द्र और दिव्यांग मतदान केन्द्र का चिह्नांकन करने के लिए निर्देश दिया। मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रकाशन आगामी दिनों में किया जाना है इसके लिए नवीन मतदाता जोड़ने फार्म 6, 7, 8 एवं अन्य फार्म लंबित न रखें।