CG की इस बेटी ने दुबई में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल कर देश प्रदेश का नाम किया रोशन...
रायपुर। जहां देश में बेटियां माता-पिता के साथ अपने क्षेत्रों का नाम रोशन कर रही हैं। वहीं अब विदेशों में भी बेटियां देश का परचम लहरा रही हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात मिस टीन यूनिवर्स 2021-22 प्रतियोगिता में जीत हासिल कर देश प्रदेश का नाम रोशन की है
आप को बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी वाची पारिक ने पिछले दिनों दुबई में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2021-22 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुई थीं, कई प्रतिभागियों के बीच यहां वाची सेकेंड रनर अप चुनी गई। वाची रायपुर निवासी समीर पारिक की बिटिया है।