Breaking News :

जब निर्विरोध सरपंच बने थे सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। “यादों के झरोखे से” जहां से सफर की शुरुआत हुई थी. जशपुर अंचल के लोकप्रिय नेता एवं भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिलीप सिंह जूदेव के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तस्वीर तब की है ,जब विष्णुदेव साय बगिया ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे.

इसी साल यानि 2023 में विष्णुदेव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसमें उन्होंने कांग्रेस के उद मिंज को हराया. विष्णुदेव को 87604 और उद मिंज को 62063 वोट मिले थे. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2 साल 68 दिन तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया. साथ ही रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर सकते हैं.