युवती को कार में बिठाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
चूरू महिला थाने में शहरी क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती को कार में बिठाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ सुखराम चोटिया के मुताबिक शहरी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 19 सितंबर को अरबाज का बेटा मंगटू धोबी निवासी चुरू अपनी बेटी को 19 सितंबर की सुबह झुंझुनू ले गया और वहां शादी का झांसा देकर झुंझुनू ले गया. इसके बाद आरोपी रात में अपनी बेटी को सीकर के एक होटल में ले गया। वहां शाहनवाज ने होटल में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया। उसकी बेटी ने किसी तरह 20 सितंबर को घर आकर अपनी पूरी घटना बताई।